Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Email यानी Electronic Mail एक ऐसी विधि है, जिसके माध्यम से हम Electronic Message ( जैसे Text Message ) या data ( जैसे image, video, word document, pdf etc)  को इंटरनेट के द्वारा एक कंप्यूटर डिवाइस से दूसरे कंप्यूटर डिवाइस में send करते हैं। Email Id एक तरह से इंटरनेट पर आपकी वर्चुअल पहचान होती है जो इंटरनेट पर दूसरे लोगों के साथ Email Id के ज़रिए communication करने के काम आती है। आज आप इंटरनेट पर कुछ भी करना चाहे तो उसके लिए Email Account का होना बहुत जरूरी है। इंटरनेट पर Facebook चलाना हो, गेम खेलना हो या online shopping करना हो, हर जगह Email Account की जरूरत होती ही है।

Email/Gmail Id क्या होती है   


Email Id दिखने में ऐसा होता है - username@xyzmail.com

Email Id में @ के लेफ्ट साइड वाला भाग username कहलाता है जो इस प्रकार का होता है - akash24, alokmishra087, guptaamit866 etc. जो username एक बार बना गया तो हम दोबारा उस username से email id नहीं बना सकते।

Email Id में @ के राइट साइड वाला भाग उस वेबसाइट जिसमें आपने अपना New Email Account Create किया होगा उसका Domain Name होता है जो वेबसाइट के अनुसार अलग अलग होता है। Ex - akash24@gmail.com, alokmishra087@yahoo.com, guptaamit866@hotmail.com etc etc.
gmail.com, yahoo.com और hotmail.com ये सभी email id के domain name है।

इंटरनेट पर New Email Account बनाने के लिए बहुत सी साइट उपलब्ध है। जैसे - Gmail, Yahoo, Rediff, Microsoft इत्यादि।

आपको पता होगा आजकल अधिकतर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल अपने एंड्राइड स्मार्ट फोन पर ही करते है और एंड्राइड फ़ोन पर अगर आपको Apps डाउनलोड करने हो, Youtube से वीडियो देखना हो। ये सारी चीज़ें करने के लिए आपको Google के Email Id की ज़रूरत पड़ती है, जिसे Gmail के नाम से जाना जाता है। यह New Email Account Create करने का सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। इसलिए हम आपको Gmail पर Email Id Create करना बताएंगे।


Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id 

Create कैसे करे?   



दोस्तों आप बड़ी आसानी से अपने Phone Se Gmail Id Create कर सकते है। New Email Account Create करने के लिए आपके पास कंप्यूटर/PC का होना जरूरी नहीं है।
तो आप मेरे बताये गए इन steps को follow करे और कुछ ही मिनटों में New Gmail Id Create कर लें।

Step1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का Browser खोलकर Address Bar या Input Url के Bar पर click करना है ।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step2 : Address Bar पर आपको mail.google.com ये लिंक पेस्ट करके Enter कर देना है।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step 3 : Link खुलते ही आपको नीचे Left Side में Create Account का option देखने को मिलेगा। उस पे आपको click करके For Myself पर click करना है।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step 4 : अब एक Form जैसा पेज खुलेगा जिसमें First Name, Last Name, Username, Password और Confirm Password का Option रहेगा। आप जिस नाम से Gmail Id Create करना चाहते है वो First Name और Last Name में डाल दें और अपना username choose करके Password Confirm कर लें।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step 5 : सारे ऑप्शन भरने के बाद Next पर Click करना है।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step 6 : अब आपसे Mobile Number Enter करने का ऑप्शन आएगा। आप जो भी मोबाइल नंबर अपने New Email Account पर देना चाहते है वो इंटर कर दें और OTP Verification कर लें।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Step 7 : OTP Verify होते ही आपको D.O.B और Gender Choose करने का ऑप्शन आएगा जिसे Fill करके आप Next पर Click कर दें।

Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे?


Next पे click करते ही आपको Gmail Terms and Conditions Accept करने को कहेगा आपको Yes, I'm agree पर Click कर देना है। अब आपका New Email Account या Gmail बन के तैयार है।

I hope की आप समझ गए होंगे Email Id Kaise Banaye | Gmail पर Email Id Create कैसे करते है ? मेरे द्वारा बताया गया ये सारे steps को Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से कुछ ही मिनटों में Gmail Id Create कर लेंगे। 


अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी और आपकी हम्हारी वजह से कोई Help हुई है तो अपने दोस्तों के साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करे। 
Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे? Email Id Kaise Banaye? - Gmail पर Email Id Create कैसे करे? Reviewed by Priyank Bagle on September 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.