TRP क्या है? दोस्तों अगर आप
टीवी देखते हो तो आपने TRP के बारे में तो
जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना है तो यह post आपके लिए बहुत
उपयोगी होगी, क्योंकि यहां पर हम आपको Television Rating Point के बारे में विस्तार से जानकारी देगे । आपको इस post में TRP की full details मिल जाएगी। तो चलिए जानते है, कि TRP क्या होती है?
TV TRP क्या होती है? TRP full form
TRP की full form - टेलीविजन रेटिंग
पॉइंट Television Rating Point होती है मतलब टेलिविजन रेटिंग पॉइंट को TRP कहते है।
TRP एक ऐसा उपकरण या tool है, जिसके द्वारा यह पता किया जाता है कि t.v पर कौनसा program या t.v channel सबसे ज्यादा देखा
जा रहा है इसके द्वारा यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी भी T.V channel की प्रसिद्धि कितनी
है अर्थात वो channel लोगों के बीच कितना famous है और उसे कितने
लोग पसंद करते है।
India में Television Audience
Measurement India नाम की एक एजेंसी है, जो कि टीवी चैनलों की TRP का अनुमान लगाने का
कार्य करती है
यह एजेंसी विभिन्न तथ्यो की जांच करके पता लगाती है कि कौनसा T.V चैनल किस time पर सबसे ज्यादा
देखा गया है। इसी तरह से यह company कई हजार Frequency का बयौरा करके पूरे देश मे प्रसिद्ध serial or news channels का अनुमान लगाती है
इससे किसी भी program या चैनल की popularity का पता चलता है जिस भी channel को ज्यादा से
ज्यादा लोग देखेंगे, जितने अधिक समय तक देखा जाएगा
उस channel की TRP उतनी ही ज्यादा
होगी। इस TRP से जो companys T.V मे अपनी ADD देती है उनको फायदा
होता है उनको इससे पता चलता है कि कोनसा Channal सबसे अधिक देखा जा रहा है और हमें कोनसे channel पर अपनी ADD देनी है
TRP Rating क्या है और ये कैसे तय होती है?
india कि Television Audience
Measurement India एजेंसी अलग अलग फ्रीक्वेंसी की जांच से यह पता लगाती है कि कौन सा t.v channel कितनी अधिक बार देखा गया है, इससे यह भी पता चल जाता है कि चैनल कितना अधिक famous है।
एजेंसी इसी प्रकार बहुत सारे फ्रीक्वेंसीस की
जांच कर पूरे देश के famous टीवी channels का अनुमान लगाती है। एजेंसी TRP को मापने के लिए कुछ विशेष प्रकार के gadgets का इस्तेमाल करती
है।
TRP मापने वाले tool को People Meter कहते है। people मीटर की मदद से
टीवी देखने वाले लोगों की पसंद पर नजर रखी जाती है।
TRP को मापने के लिए कुछ तय जगहो पर "people metter" लगाया जाता है, जो कि फ्रीक्वेंसी
के जरिए यह पता लगाता है कि कहां कौन सा T.V Channel देखा जा रहा है और
कितनी अधिक बार देखा जा रहा है।
इस people metter से T.V से जुड़ी प्रत्येक मिनट की जानकारी monitoring टीम के जरिए इंडियन
टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट एजेंसी को दि जाती है। जब यह जानकारी मिल जाती है उसके बाद टीम यह तय करती है कि किस channel की TRP सबसे ज्यादा है।
TRP के हिसाब से सबसे ज्यादा popular चैनलों की list बनाई जाती है और
फिर week या महीने के हिसाब
से top 10 TRP टीवी सीरियल, channel का data सार्वजनिक कर दिया जाता है INTAM अर्थात इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट जो कि india मे TRP मापने का काम करती
है
TRP क्यो महत्वपूर्ण है?
TRP इस लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे चैनल को
कमाई मे मदद होती है। जिस channel को कम दर्शक देखते
हैं उसकी TRP down जाती है और उस channel पर Add कम मिलते हैं।
कयोकि company's यही चाहती है कि वो
अपने product को जिस channel पे दिखाए वो ज्यादा famous हो और उनका product ज्यादा से ज्यादा बिके इसलिए company's channels की TRP का सहारा लेती है इसलिए सारे channel अपनी TRP बढाने मे लगे रहते
है।
TRP से टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते है?
आप जब टीवी पर programs देखते है तो बीच बीच मे Ads जरूर देखते होगे।
बस ईसी के जरिए T.V चैनल की कमाई होती
है जो भी company's अपना product किसी के channel पर दिखाती है तो वह company's channel वालो को पैसा देती है।
TRP से क्या फायदा होता है
दोस्तों अगर channels की TRP बढ़ जाती हैं तो इससे company वालों और channel को बहुत फायदा होता है company's का ज्यादा से
ज्यादा फायदा होता है और वो channel को भी ज्यादा पैसा देते है अगर TRP कम होती है तो channels पर बुरा प्रभाव
पड़ता है।
दोस्तों आज हमने आपको TRP की Full Form क्या होती है और TRP क्या होती है यह कैसे काम करती है इस बारे में बताया है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर
आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ
सकते हैं हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे।
TV TRP क्या होती है? TRP Meaning in Hindi
Reviewed by Priyank Bagle
on
October 17, 2019
Rating:

Bhai aapka youtube channel kis nam se h
ReplyDeletePradeep Bhai mera YouTube Channel Priyank Bagle ke name se hai YouTube pr channel ka link apko website ke right side me mil jayega.
Delete