इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? दोस्तों अगर आप भी सारा दिन बस यही search करते रहते हो तो आज हम आपको बताउगा की online पैसे कैसे कमाए? दोस्तों आज हर कोई चाहता है कि वो online पैसे कमाए लेकिन सही तरीका व guide's ना होने के कारण हमें पता नहीं होता की हम किस प्रकार online पैसे कमा सकते है
आज हम आपको वो सारे तरीके बताएँगे जिससे की आप online earning कर सकते हो दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे अंदर तो कोई skills हि नहीं है हम क्या कर सकते है तो दोस्तों आपको बता दें की भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई skills दि होती है दोस्तों internet पर ऐसे बहुत से काम हैं जो आपकी पसंद के हो सकते है आप उन कामों को करके online काफी अच्छी earning कर सकते हो दोस्तों हम आपको नीचे कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे की आप online पैसे कमा सकते हो।
Online Paise Kaise Kamaye?
Online पैसे कमाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए ?
यदि आप seriously Online पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता होगी।
- SmartPhone/Laptop/Computer
- high-speed Internet Connection
- बहुत सारा Patience या धैर्य
- Real और Scam को पहचानने की समझ।
Online पैसे कमाने के तरीके?
- AdSense
- YouTube
- Affiliate Marketing
- Sell Ads Space
- Paid Subscriptions
- Accept Sponsorship
- Sell Digital Products
- Build-Sell-Rebuild Website
- PayPal Donation
- Text link Advertisement
- Paid Webinars
Blogging से पैसे कैसे कमाए?
Online पैसे कमाने के बारे में बात करें तो Blogging का नाम सबसे पहले आता है यह एक आसान तरीका है online पैसे कमाने का Blogging करने के लिए आपके पास 1 skills होना बहुत ज़रूरी है,
Writing Skill - लिखने की कला
अगर आपके पास लिखने की कला नहीं है और आप Blogging की इस journey को शुरुआत करते हो तो आपको आगे बहुत सारी कठिनाईयो का सामना करना पड़ सकता है अगर आप किसी चीज़ में expert हो तो चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में जिस भी काम में आप expert हो आप उसी topic पर content लिख सकते हो इससे आपको नया content लिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगा और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे।
Blogging से पैसे कमाने के तरीके?
Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है पर हम आपको best 3 तरीको के बारे में बताएगे आप ये भी कह सकते हो कि google से पैसे कैसे कमाए google से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका blogging है।
1) Advertising: दोस्तों बहुत सारी online advertising companies है जिनकी ads आप अपने blog में लगा कर Online पैसे कमा सकते है। पर इन सभी companies में से Google Adsence सबसे ज्यादा Famous है और आप इस पर Trust भी कर सकते हो क्योकि यह Google की ही company है।
2) Affiliate Marketing: इसका मतलब यह होता है कि आपको दूसरों की चीजों को sell करने में मदद करना. दोस्तों अगर आप किसी online बिकने वाले product को sell करने में मदद करते हो तो वो seller आपको commission देता है. जिससे आपको कमाई होती है।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी भी company का affiliate program को join करना होगा उसके लिए आप किसी भी E-Commerce website पर जाकर singup कर सकते हो और फिर उस company का कोई भी product sell करके online पैसे कमा सकते हो।
3) Sponsored Post: जब आपका blog थोडा famous और popular हो जाता है, तो बहुत सारे company अपने product के review के लिए आपको कहती है जब आप उस product का review करते है तो वो आपको अपना product और साथ-साथ अच्छा खासा पैसे भी देती हैं आपका blog जिस Topic से related होगा आपको उसी प्रकार के Topic पर review करने को मिलेगा।
- Google क्या है? और किसने बनाया है।
- VPN क्या है? Best Free VPN For PC और Android
- Windows क्या है? DOS vs Windows में अंतर क्या है?
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
1) AdSense: YouTube और AdSense, दोनों ही Google के products है सभी Youtubers ज्यादातर पैसे इसी से ही कमाते है
Google AdSense के ads जब किसी YouTubers की video पर चलते है तो उससे उस Youtuber को Earning होती है जिससे सभी YouTuber Online पैसे कमाते है।
2) Sponsored Video: ज्यादातर सभी Popular YouTube channel को बहुत सारी company's अपने products को review करने का offer देती है तो आप इसके जरिये भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
जब आप अपने youtube channel पर किसी company के product का review करते हो तो आपको company की तरफ से पैसे मिलते है review करने के और जिस product का आप review करोगे वो product भी company आपको free में देती है।
3) Affiliate Marketing: अगर आप अपने channel में different products का review करते है तो आप निचे description में उसके खरीदने का link डाल सकते है अगर कोई user आपके link से खरीदता है तो उससे आपको commission मिलता है।
Affiliate program join करने के लिए आप Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी website का affiliate program join कर सकते हो।
Top 5 Online Earning Website
दोस्तों नीचे में आपको कुछ website का नाम बता रहा हूँ जिनपर आप sign up करके online earning कर सकते है यहाँ पर आपको आपकी skills के हिसाब से कोई ना कोई काम मिल सकता है।
- Fiverr
- eLance
- Mechanical Turk
- Zirtual
- Swagbucks
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए:
1. smartphone or pc
2. internet
3. आपका WhatsApp groups का network बड़ा होना चाहिए।
2. internet
3. आपका WhatsApp groups का network बड़ा होना चाहिए।
WhatsApp से पैसे कमाने के Best तरीके:
1. Link Shortening Services: का इस्तमाल करके आपको किसी popular website के link को short करना है और उस पर जितने लोग click करेंगे उस हिसाब से आपको earning होगी।
Link Shortner website वैसे तो बहुत सारी है और कुछ website पर तो आपको 1000 click पर 2-3 dollar की earning हो जाती है।
2. Affiliate Marketing: भी एक बहुत ही अच्छा जरिया है WhatsApp से पैसे कमाने का जब आप किसी बड़ी company के product को अपने commission के साथ sell करते हो तो आपको बहुत अच्छी earning होती है।
Best & Most Trusted Affiliate Programs
- Amazon
- Flipkart
- Snapdeal
- Vcommission
- Payoom
PPD Networks
PPD का full form होता है Pay Per Download यहाँ पर आपको files जैसे कोई Movie, Songs, Software, Image इत्यादि को upload करना है और आपके link को WhatsApp groups मे share करना है जितने लोग download करेंगे उतनी ही आपकी earning होगी।
Online पैसे कैसे कमाए ? (सबसे अच्छा तरीका)
दोस्तों आज में आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिसकी मदद से आप online बहुत सारा पैसा कमा सकते हो और बहुत सारे लोग इस तरीके की मदद से online बहुत अच्छी earning कर भी रहे है उन सभी को इस बारे में पता होता है।
दोस्तों में बात कर रहा हूँ Digital Marketing की यह एक course है जिसमे आपको online पैसे कमाने के लिए बहुत सारी skills सिखायी जाती है पर इस बारे में अभी बहुत कम लोगो को पता है दोस्तों यह course आपके लिए बहुत जरुरी है क्योकि आप online पैसे कमाना चाहते हो और Digital Marketing ही एक ऐसा course है जहा पर आपको Basic से लेकर Advance तक online पैसे कमाने के बारे में बताया जाता है।
अगर आप Digital Marketing course कर लेते हो तो आपको online पैसे कमाने की बहुत सारी skills सिखाई जाती है जिससे आप online बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।
Digital Marketing Course में आपको क्या क्या सिखाया जाता है?
- Website designing
- SEO (Search Engine Optimization)
- Content Writing
- Email Marketing
- YouTube Marketing
- Social Media Marketing
- Google AdWord
- Affiliate Marketing
- Blogging
- Paid Marketing
यह सब आपको Digital Marketing Course में सिखने को मिलता है और अगर आपके आस पास कोई Digital Marketing Course सिखाने वाला नहीं है तो आप इस course को online भी खरीद सकते हो।
Must Read
- Tik Tok से पैसे कैसे कमाए?
- SEO क्या है? और SEO कैसे करते है।
- TV TRP क्या होती है TRP Meaning in Hindi
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आज मेने आपको Online पैसे कमाने के सभी तरिके बता दिए है अगर आपका कोई सवाल है Digital Marketing या Online पैसे कमाने से related तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हो और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो share जरूर करे।
Online Paise Kaise Kamaye? - पैसे कमाने के सभी तरीके
Reviewed by Priyank Bagle
on
December 09, 2019
Rating:

Nice Information Sir .
ReplyDelete