WP Fastest Cache को Full Setup कैसे करे?

WP Fastest Cache को Full Setup कैसे करे?


अगर आपकी website wordpress पर है तो हो सकता है की आपकी website की Loading speed ज्यादा fast ना हो क्योकि speed slow होने के कई कारण हो सकते है जैसे की आपकी web hosting अच्छी ना हो या फिर हो सकता है आपकी website में जो theme इस्तेमाल हुई है उसका size बहुत ज्यादा हो।

क्या आपको पता है आपकी website speed कितनी है अगर आपको नहीं पता तो आप यहाँ पर click करके अपनी website की speed check कर सकते हो। - Test Your Website Speed

अगर आपकी Website Loading Speed Slow है तो आज में आपको WP Fastest Cache Plugin के बारे में बताउगा इस plugin का इस्तेमाल करके आप अपनी WordPress website की loading speed fast कर सकते हो।

और में आपको wp fastest cache की best setting बताउगा जिससे आपकी website speed पहले से ज्यादा fast हो जाएगी। 


WP Fastest Cache Plugin को install कैसे करे?


1. WP Fastest Cache को install करने के लिए WordPress के Admin panel में जाकर Plugins पर क्लिक करे और फिर Add new पर क्लिक करे

wp fastest cache


2. उसके बाद Search box में WP Fastest Cache टाइप करे और आपके सामने WP Fastest Cache By Emre Vona के नाम से जो plugin आये उसको install कर ले या फिर Direct Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे WP Fastest Cache

wp fastest cache

3. WP Fastest Cache Plugin को install करने के बाद Activate कर ले।


WP Fastest Cache को Setup कैसे करे? - Best Settings


WP Fastest Cache को Setup करना बहुत आसान है आप कुछ क्लिक करके full setup कर सकते हो आज में आपको Best WP Fastest Cache Settings बताउगा चलिए जानते है क्या है Best WP Fastest Cache Settings

आपको सबसे पहले left side में दिख रहे wp fastest cache पर click करना है और फिर निचे दी गयी image में से देख कर उसके features को enable कर देना है और फिर submit पर click करके save कर दे।

wp fastest cache setting

यह सभी setting को enable करने के बाद आपकी website loading speed पहले से ज्यादा fast हो जाएगी।

Must Read


अगर आपको wp fastest cache को setup करने में कोई भी समस्या आये तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हो और अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आये तो comment करके जरूर बताये। 
WP Fastest Cache को Full Setup कैसे करे? WP Fastest Cache को Full Setup कैसे करे? Reviewed by Priyank Bagle on February 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.