What is KYC - (KYC क्या है?)
KYC ज्यादातर हमेशा बैंक में ही कराई जाती है, KYC जमा इसलिए कराया जाता है ताकि बैंक में जितने भी ग्राहक हो उन सभी की जानकारी उनके पास verified होना जरूरी होता है इसलिए हमेशा Bank आपसे केवाईसी फॉर्म भरवाता है
KYC RBI द्वारा शुरू की गयी थी यह KYC Form हर एक Account Holder को भरना होता है भरने के बाद आपको इसे बैंक में जमा भी करना होता है, जमा करने के बाद आपके KYC Document को bank कर्मचारी verifie करते है।
जो डिटेल्स आपने KYC Form में डाली है वह डिटेल्स check करने के लिए बैंक कर्मचारी आपके बैंक अकाउंट में लगे Documents के द्वारा मैच करता है और अगर आपकी सभी डिटेल्स मैच हो जाती है, तो आपका KYC Form Approved हो जाता है।
क्या आपने अपने बैंक खाते में KYC करवाई हुई है?
KYC Full Form In Hindi?
KYC का Full Form क्या होता है - Know Your Customer इसका हिंदी में मतलब होता है अपने ग्राहक को जानो।
KYC Ducument जमा कैसे करे?
KYC Form भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है KYC जमा करने के लिए आपको बैंक या Financial Institutions में जाकर जमा करना होगा KYC के लिए एक फॉर्म मिलता है उस फ्रॉम को भरना होता है और फॉर्म के साथ आपको Aadher card और Address Proof की फोटोस्टेट लगा कर देनी होती है।
KYC Form में आपको इस तरीके का Form Fill-Up करना होता है। .....
- Customer Name - आपका नाम
- Date of Birth - आपकी जन्म तिथि
- Father’s Name - आपके पिता का नाम
- Mother’s Name - आपकी माँ का नाम
- Address Proof - आपका रहने का स्थान
- Identity Proof - आपका पहचान पत्र
- Contact No - आपका फोन नंबर
- PAN Card - आपका पेन कार्ड
KYC Document Required
KYC जमा करने के लिए Required Ducument सरकार के द्वारा जारी किया गया है की KYC जमा करना आवश्यक होता है आधार कार्ड को ही सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है अगर आपके पास Aadher Card नहीं है तो आपके पास Driving Licence, PAN Card, Ration Card होना चाहिए तो आप KYC Verification कर सकते हो भारत सरकार के द्वारा पहचान के लिए यह सभी document मान्य है।
- Passport
- Voter’s Identity Card
- Driving Licence
- Aadhaar Card
- PAN Card
Must Read
Conclusion - निष्कर्ष
आज मैंने आपको What is KYC (KYC क्या है?) इस बारे में और KYC Full Form के बारे में बताया है और KYC जमा करने के लिए आप किस Document का इस्तेमाल कर सकते हो इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ कर मदद मिली है तो Technical Bagle को याद रखे।
KYC क्या है? KYC Full Form in Hindi
Reviewed by Priyank Bagle
on
May 19, 2020
Rating:

No comments: