दोस्तों आपको यह बात तो पता लग गयी होगी कि PUBG Game बैन हो गया है जिसके चलते बहुत सारी गेम कंपनियां अपना अपना गेम इंडिया में लाने का प्रयास कर रही है पिछले दो-तीन दिन से एक न्यूज़ काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें की एक गेम दिखाया गया है जिसका नाम FAU-G है।
FAU-G Game एक इंडियन गेम है इस गेम का एक पोस्टर भी बहुत तेजी से और बहुत जल्दी वायरल हो रहा है जोकि FAU-G गेम का एक पोस्टर है लेकिन दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन में फौजी गेम को लेकर बहुत सारे सवाल है हम आज उन्हीं सब सवालों के जवाब आपको देने वाले हैं तो आइए दोस्तों देखते हैं FAU-G क्या है? और FAUG Game Launch Date in India
FAU-G Game full form
F:- FearlessA:- And
U:- United Guards
G:- Game
FAU-G क्या है?
FAU-G Game पब्जी की तरह ही होगा और उसे nCORE game कंपनी इंडियन कंपनी है जो कि इस Game लॉन्च करने वाली है। इनके बहुत से गेम है जो ऑलरेडी इंडिया में पहले से पॉपुलर है और यह एक पुरानी कंपनी है। फौजी उनका ही बनाया हुआ एक गेम होगा इसके promoter बहुत ही फेमस है और उनकी एक और कंपनी भी है। वो GOQII है विशाल गोंडल जिनका है। यह पहले भी गेम से रिलेटेड रहे हैं और उनकी कंपनी इंडिया गेम्स जो अभी डिज्नी ने खरीद लिया या उसके फाउंडर भी रह चुके हैं।
FAUG Game कब Launch होगा? - Launch Date in India
FAUG Game कैसा होगा?
FAUG के बारे में कुछ अन्य बाते :-
1. FAU-G Game Indian Game है?
Ans - FAU-G एक स्वदेशी इंडियन गेम होगा जोकि एंड्रॉयड और आईओएस के लिए अवेलेबल होगा
2. FAUG Game Download Link
Ans - यह गेम अभी लांच नहीं हुआ है इसीलिए अभी यह play store पर available नहीं है इसीलिए आप किसी fake गेम को FAU-G game समझ कर download ना करे जब FAUG game launch हो जायेगा तो आपको यह पता इस blog पर बता दी जाएगी।
3. FAUG Game Launch Date कब है?
Ans - अभी गेम Launch नहीं हुआ है। और यह जल्द ही लांच होगा। लेकिन कंपनी ने अभी से कह दिया है कि इस गेम का जो भी पैसा आएगा उसमें से 20% हिस्सा 'भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।
4. FAUG Game का Promoter कौन है?
Ans - अक्षय कुमार इस गेम के प्रमोटर और इन्वेस्टर हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह गेम पब्जी की टक्कर का गेम होगा।
5. FAUG Game किसने बनाया है?
Ans - FAUG Game एक nCORE Game कंपनी द्वारा Launch किया जायेगा और यह एक indian company है।
दोस्तों जब टिकटोक बैन हुआ था तो उसकी जगह मार्केट में बहुत सारे ऐप्स आए थे लेकिन टिकटोक की जगह कोई नहीं ले सका था लेकिन दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि PUBG Ban होने के बाद अब फौजी गेम पब्जी की टक्कर का जरूर होगा क्योंकि इसको प्रमोट करने वाले व्यक्ति भी बहुत बड़े-बड़े हैं और इसको बनाने वाली कंपनी भी बहुत बड़ी है जब भी यह गेम आएगा आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा।
यह पढ़े: PUBG Ban क्यों हुआ? 118 Apps List Banned in India
दोस्तों अभी हमने आपको फौजी गेम के बारे में जानकारी दी FAU-G गेम क्या है दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको FAU-G गेम के ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी अभी गेम आया नहीं है लेकिन हम उम्मीद करते हैं जब भी आएगा यह पब्जी को कड़ी टक्कर देगा दोस्तों आप FAU-G गेम के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट में जरूर बताएं।
FAU-G Game कब Launch होगा - FAUG Game Launch Date in India
Reviewed by Priyank Bagle
on
September 07, 2020
Rating:

Ye game kab lunch hoga bro
ReplyDeleteAbhi Officially announce nahi hua hai pr FAUG Game October ke last tak launch ho skta hai.
ReplyDelete