DIET का Full Form ज्यादातर लोगो को नहीं पता पर आज में आपको इस पोस्ट में diet full form बताउगा और डाइट क्या है? इस बारे में बताउगा।
DIET full form - District Institute of Education and Training और DIET को हिंदी में (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) कहते है।
DIET का पूरा नाम District Institute of Education and Training है जिसकी सुरुवात सन 1987 - 1988 में हुयी थी। अब बात करे अगर DIET की तो national education policy के अंतर्गत 1986 में प्राथमिक शिक्षा (primary education) का विकास करना एवं प्राथमिक शिक्षा के शिक्षण को training प्रधान करने के लिए DIET की स्थापना हुई है।
DIET का उद्देश्य -
Act as a platform for research & experimental work - DIET जो है यह education field में research करता रहता है। जैसे की यह देखता रहता है की स्कूल में कितने बच्चे admission ले रहे है , कितने बच्चे exam दे रहे है , स्कूल वाले अपनी responsibility निभा पा रहे है या नहीं आदि। इन सभी चीज़े की जानकारी रखना DIET का उद्देश्य रहता है।
DIET हर बार कोई न कोई नया प्रोयग करता रहता है की किस तरह हम बच्चो को और अच्छी तरह से शिक्षा दे सकते है। जिसके लिए DIET नये ideas, technologies लाता रहता है।
Organize programs for training teacher's in the field of innovation - आज कल सभी स्कूल में smart classes होने लगी है। लेकिन अभी भी स्कूल में बहुत से ऐसे teacher's है जिन्हे इस technology के बारे में ज्यादा समझ नहीं होती है। तो ऐसे में उन सभी teacher' s को training प्रदान करने का कार्य भी DIET का ही होता है।
1 पुस्त कालयाध्यक्ष
2 वरिष्ठ लिपिक
5 कनिष्ठ लिपिक
5 वरिष्ठ व्याख्याता
1 तकनीशियन
13 व्याख्याता
1 लेखाकार
DIET Full Form in Education
DIET full form - District Institute of Education and Training और DIET को हिंदी में (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) कहते है।
DIET क्या है?
DIET का पूरा नाम District Institute of Education and Training है जिसकी सुरुवात सन 1987 - 1988 में हुयी थी। अब बात करे अगर DIET की तो national education policy के अंतर्गत 1986 में प्राथमिक शिक्षा (primary education) का विकास करना एवं प्राथमिक शिक्षा के शिक्षण को training प्रधान करने के लिए DIET की स्थापना हुई है।
DIET का उद्देश्य -
Act as a platform for research & experimental work - DIET जो है यह education field में research करता रहता है। जैसे की यह देखता रहता है की स्कूल में कितने बच्चे admission ले रहे है , कितने बच्चे exam दे रहे है , स्कूल वाले अपनी responsibility निभा पा रहे है या नहीं आदि। इन सभी चीज़े की जानकारी रखना DIET का उद्देश्य रहता है।
DIET हर बार कोई न कोई नया प्रोयग करता रहता है की किस तरह हम बच्चो को और अच्छी तरह से शिक्षा दे सकते है। जिसके लिए DIET नये ideas, technologies लाता रहता है।
Organize programs for training teacher's in the field of innovation - आज कल सभी स्कूल में smart classes होने लगी है। लेकिन अभी भी स्कूल में बहुत से ऐसे teacher's है जिन्हे इस technology के बारे में ज्यादा समझ नहीं होती है। तो ऐसे में उन सभी teacher' s को training प्रदान करने का कार्य भी DIET का ही होता है।
DIET का संगठन -
1 प्रधानाचार्य
1 उप प्रधानाचार्य 1 पुस्त कालयाध्यक्ष
2 वरिष्ठ लिपिक
5 कनिष्ठ लिपिक
5 वरिष्ठ व्याख्याता
1 तकनीशियन
13 व्याख्याता
1 लेखाकार
DIET के विभाग -
PSTE - Pre- Service Teacher Education & Training
इस विभाग के अंदर pre - service training दी जाती है। जिसका मतलब है की जिन teachers की joining नहीं हुई होती है यह विभाग उनको training देना का कार्य करता है।
IFIC - In-Service Programmes Field Interaction, Innovation, and Co-ordination
इस विभाग के अंतर्गत जिन teachers की joining हो चुकी है स्कूल में पढ़ा रहे है। तो उनको training प्रधान करने का कार्य करता है।
DRU - District Resources Unit
अगर इनसे सम्बंधित (अनुपचारिक शिक्षा Non - formal education , प्रौढ़ शिक्षा Adult education , जिला संदर्भ इकाई district reference unit) कोई भी जानकारी समझनी या पहुचानी होती है तो यह सब इस विभाग के under आता है।
P&M - Planning & Management
इसका काम होता है अच्छी तरह से planning और मैनेजमेंट करना। अगर सरकार द्वारा कोई नई education policy या planning बनाई गयी तो उन सभी को लागु करना।
ET - Education Technology
अगर सरकार की तरफ से कोई नई technology, innovation आता है। तो इस विभाग का कार्य होता है उस नई educational technology के बारे में सभी शिक्षक और शिक्षण संसथान को अच्छे से समझना।
CMDE - Curriculum Material Development and Evaluation
जितने भी डिस्ट्रिक्ट स्कूल होते है उन सभी में syllabus , study material प्रदान करने का कार्य भी DIET का ही होता है।
इस विभाग के अंदर pre - service training दी जाती है। जिसका मतलब है की जिन teachers की joining नहीं हुई होती है यह विभाग उनको training देना का कार्य करता है।
IFIC - In-Service Programmes Field Interaction, Innovation, and Co-ordination
इस विभाग के अंतर्गत जिन teachers की joining हो चुकी है स्कूल में पढ़ा रहे है। तो उनको training प्रधान करने का कार्य करता है।
DRU - District Resources Unit
अगर इनसे सम्बंधित (अनुपचारिक शिक्षा Non - formal education , प्रौढ़ शिक्षा Adult education , जिला संदर्भ इकाई district reference unit) कोई भी जानकारी समझनी या पहुचानी होती है तो यह सब इस विभाग के under आता है।
P&M - Planning & Management
इसका काम होता है अच्छी तरह से planning और मैनेजमेंट करना। अगर सरकार द्वारा कोई नई education policy या planning बनाई गयी तो उन सभी को लागु करना।
ET - Education Technology
अगर सरकार की तरफ से कोई नई technology, innovation आता है। तो इस विभाग का कार्य होता है उस नई educational technology के बारे में सभी शिक्षक और शिक्षण संसथान को अच्छे से समझना।
CMDE - Curriculum Material Development and Evaluation
जितने भी डिस्ट्रिक्ट स्कूल होते है उन सभी में syllabus , study material प्रदान करने का कार्य भी DIET का ही होता है।
में आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी Diet full form अच्छे से समझ आगयी होगी और आपको यह भी पता चल गया होगा की डाइट क्या है? तो अब में आपसे यह निवेदन करता हूँ की यह पोस्ट आप अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे।
DIET Full Form in Education - पूरी जानकारी।
Reviewed by Priyank Bagle
on
May 26, 2021
Rating:

No comments: